आठ महीने बाद भी शिक्षा विभाग नहीं दिया जवाब
शुभम सिन्हा/आरा:- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिक्षा परिषद भुनेश्वर ने वीर कुंवर सिंह विवि के शिक्षा विभाग को तलब किया है। क्षेत्रीय निदेशक डॉ विजय कुमार आर ने शिक्षा विभाग से विभाग के इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ का ब्यौरा, प्राचार्य की अहर्ता, विभाग में बहाल कराए गए शिक्षक एवं कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन एवं सिलेक्शन कमिटी की सदस्यों की जानकारी मांगी है। पूर्व सीनेट सदस्य अजय कुमार तिवारी उर्फ मुनमुन ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिक्षा परिषद द्वारा 13 अगस्त 2020 को ही शिक्षा विभाग से शोकॉज मांगा गया था। लेकिन अब तक शिक्षा विभाग द्वारा कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया है। वीर कुंवर सिंह विवि का शिक्षा विभाग प्रति विद्यार्थियों से इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर शुल्क उठा रहा है। लेकिन विद्यार्थियों को कोई सुविधाएं नहीं दे रहा है। वर्तमान में विभाग बिना शिक्षक एवं कर्मचारी के चल रहा है।