
कमालुचक अवैध बालू घाट से पोकलेन व ट्रैक्टर जब्त
रुपेश/कोईलवर:– थाना क्षेत्र के सोन नदी के तटवर्तीय इलाके मे कोरोना संक्रमण व लाकडाउन बिहार बंदी के बावजूद धज्जियां उड़ाते हुए बालू माफियाओं के द्वारा कमालुचक दियरा मे अवैध बालू उत्खनन कर रहे भोजपुर एसडीओ पंकज रावत, खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, बड़हरा थाना, कोईलवर थाना, चांदी पुलिस के संयुक्त आपरेशन मे कमालुचक अवैध बालू खनन कर रहे पोकलेन मशीन व एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।वहीं पुलिस को देख सोन नदी के कमालुचक घाट पर सैकड़ों बालू लदे ट्रैक्टर चालक व अवैध बालू खनन करनेवाले हथियारबंद बदमाश भागने मे सफल हो गए। हालांकि पुलिस ने सभी वाहनों के टायर का हवा निकाल दिया।साथ में अवैध खनन मे लगे एक पोकलेन मशीन व ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाने में ले आई।वहीं पुलिस के कारवाई देख बालू माफियाओं व अवैध बालू लदे वाहन चालकों व कारोबारीयो मे हड़कंप के साथ अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।आपको बता दें कि इस कोरोना काल में भी बालू माफिया अवैध बालू उत्खनन करने से बाज नहीं आ रहे।वहीं पुलिस ने वाहन जब्त कर थाना में ले आई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया था।