
गड़हनी सब्जी मंडी मे नही हो रहा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन
विशाल दीप सिंह/गड़हनी :- प्रखण्ड स्थित सब्जी बाजार मे कोरोना से बेखौफ और सरकारी दिशा निर्देशों को नजरअंदाज करते नजर आ रहे है सब्जी विक्रेता सहित आम जनता।बतादें कि लाॅकडाउन से पहले सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर सख्त निर्देश दिया गया था कि दुकानदारों अपने दुकानो के आगे सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिये घेराबन्दी करेंगे और अपने दुकानो पर सेनेटराजर की ब्यवस्था करेंगे साथ ही मास्क का प्रयोग करेंगे।लेकिन इन सबसे बेखबर दुकानदारों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।वहीं आम जनता भी लॉकडाउन एवं करोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से पीछे नही हट रहे।हालांकि कुछ लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग तो करते पाये गये लेकिन सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर पा रहें हैं। मास्क की अनिवार्यता इन लोगों के पल्ले नही पड रही।प्रशासन दिन रात आम जनता सहित दुकानदारों पर शिकंजा कसती नजर आ रही है फिर भी कोई अन्तर नही पड रहा।स्थानीय प्रशासन सहित चरपोखरी थाना भी माइकिंग एनाउंसमेंट कराकर कर फाइन काटकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन प्रशासन का सभी प्रयास बिफल होता नजर आ रहा है।लोगों में कोरोना का डर नहीं रह गया लॉक डाउन का लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है।