संभावित बाढ़ की आवश्यक तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी
आरा:- जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा संभावित बाढ़ की आवश्यक तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें वर्षामापक यंत्र की मरम्मति कराकर चालू हालत में रखने का निदेश जिला सांख्यिकी पदा0, भोजपुर को दिया गया । संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्र एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान 15 मई तक करने का निदेश सभी संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया। तटबंधों पर होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति के संबंध में कार्य योजना तैयार करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, आरा को दिया गया। सभी संबंधित अंचलाधिकारी को निजी नाव,सरकारी नाव को चिन्ह्ति करने का निदेश दिया गया। सिविल सर्जन, भोजपुर को मानव दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी, भोजपुर को पशु चारा के लिए निविदा का प्रकाशन कराने हेतु निदेशित किया गया। जिले में उपलब्ध महाजाल, सरकारी नाव आदि का सत्यापन आपदा प्रभारी को करने का निदेश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर को बाढ़ एवं सुखाढ़ की स्थिति में आकस्मिक फसल योजना की तैयारी करने का निदेश दिया गया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर पथों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निदेश ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग को दिया गया । बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोग जहा शरण लेते हैं, उन स्थलों का सत्यापन कर प्रतिवेदन आपदा शाखा को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि उन स्थानों पर पी0एच0ई0डी0 विभाग से पेयजल की सुविधा दिलायी जा सके।