जनप्रतिनिधियों के साथ ज़ूम ऐप्प के माध्यम से बैठक की गयी

आरा:-जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा कोविड-19 से संबंधित जिलान्तर्गत किये जा रहे कार्रवाई की अद्यतन स्थिति की जानकारी दिये जाने एवं सुझाव प्राप्त करने हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ ज़ूम ऐप्प के माध्यम से बैठक की गयी। जिसमें बैठक में अमरेन्द्र प्रताप सिंह, माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, माननीय विधायक, बड़हरा विधानसभा क्षेत्र, रणविजय सिंह, माननीय विधान पार्षद, राधाचरण सेठ, माननीय विधान पार्षद, सुदामा प्रसाद, माननीय विधायक, तरारी विधानसभा क्षेत्र , रामविशुन सिंह, माननीय विधायक, जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र , मनोज मंजिल, माननीय विधायक, अगिआव विधानसभा क्षेत्र , अपर समाहत्र्ता, भोजपुर , सिविल सर्जन, भोजपुर , प्रभारी पदाधिकारी, आपदा, भोजपुर आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया गया एवं कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के आलोक में जिलान्तर्गत की जा रही कार्रवाई की अद्यतन स्थिति के संबंध में अवगत कराया गया । जानकारी दी गयी कि अभी जिले में कुल कोविड-19 के कुल 878 केश ।बजपअम हैं, जिनमें सबसे अधिक मामले आरा एवं जगदीशपुर प्रखंड का है। जिले में प्रतिदिन लगभग 2500 से अधिक लोगों की कोरोना जाच करायी जा रही है। टीकाकरण का कार्य भी लगातार जारी है। अभी तक जिले में लगभग 1 लाख 75 हजार 140 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है। जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले में कोविड-19 के संबंध में अब तक किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने, अनुमंडलीय अस्पताल/रेफरल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी कोरोना मरीज के इलाज हेतु व्यवस्था कराने, कोराना जाच एवं टीकाकरण कार्य में तेजी लाने, शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनेटाइजेशन का कार्य कराने, ग्रामीण इलाकों में माइकिंग के माध्यम से कोरोना के संबंध में प्रचार-प्रसार कराने, कोरोना मरीज के प्रथम उपचार हेतु आवश्यक दवाओं की उपलब्धता स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराने, स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी की ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित कराने, आक्सीजन की व्यवस्था कराने आदि बिन्दुओं पर सुझाव दिये गये।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275