कोरोना संक्रमण जांच 19 लोगों का हुआ 14 पोजिटिव मिला दहशत
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत मनिछपरा बड़हरा गाव स्थित रेवली ग्वालिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार के दिन कोविड – 19 की जांच रैपीड एंटीजन कीट से करने के दौरान 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है । और 5 निगेटिव मिले।जो कि एक मरीज उदवंतनगर प्रखण्ड के नवादाबेन गाव का बताया जा रहा है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरबिंद कुमार ने बताया कि रैपीड एंटीजन जांच करने के दौरान प्रखण्ड के मटुकपुर में पांच, एकवना में तीन,मनिछपरा में एक,अभी राय के टोला में एक,केशोपुर में एक व रामपुर गाव में एक रोगी कोरोना संक्रमित पाए गये है ।एकाएक भारी संख्या में मरीज मिलने से लोगों मे दहशत फैल गया है। अकास्मिक सेवा में मौजूद डॉक्टर ने सभी कोरोना संक्रमित मरीजो को इससे संबंधित दवा देने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रहने का सलाह दिया गया है । बड़हरा प्रखंड में जांच करने के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ने से प्रखंड व ग्रामीण इलाके मे चिंतित रहने के साथ उन में अपने स्वास्थ्य के प्रति भय का माहौल कायम हो गया है।