शार्ट सर्किट बिजली आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक।

संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय, बड़हरा

बड़हरा। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के नया ख़्वासपुर गाँव मे करीब शाम चार बजे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में चार फूस का झोपड़ीनुमा मकान जलने के साथ उसमें रखा लाखो रुपये की सम्पत्ति जल कर खाक हो गया है । आपको बता दें कि गर्मी के मौसम शुरू होते ही अभी तक दर्जनों गांवों आग के चपेट में आ चुके और पीड़ित परिवार के लोगों को बड़हरा प्रखंड कार्यालय से कोई भी राहत सामग्री नहीं मिल रहा।वहीं आग बुझाने के लिए लोगों ने जब फायर बिग्रेड दमकल विभाग के कार्यालय में लोग सूचना देते हैं तो कौरोना वायरस महामारी का भय दिखा वाहन चालक अपना पल्ला झाड़ देते।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अथक प्रयास से आग को बुझाया गया । इस आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों के बीच खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है । मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गाँव निवासी राम कुमार यादव के घर बिजली के शार्ट सर्किट होने के कारण लगी आग में संजय यादव ,अंजय यादव एवं राम ईश्वर यादव के घर मे आग लगने से घर मे रखा बर्तन,बिछावन,राशन सहित सोना एवं चांदी के ज्वेलर्स के साथ नगद बीस हज़ार रुपये जल कर राख हो गया है । इस आगलगी की घटना में पीड़ित परिवार खुलेअसमान के नीचे रहने के साथ खाने पीने की कठिन समस्या उत्पन्न हो गया है ।आग लगने से ग्रामीणों मे अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।वही अंचलाधिकारी आलोक दिव्या ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक का तिरपाल तथा सरकार के द्वारा निर्धारित मुवावजे की 5800 रुपये की राशि वितरण किया  जाएगा।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275