गड़हनी पंजाब नेंशनल बैंक में उमड़ रही भीड़, नही हो रहा है सोसल डिस्टेन्स का पालन

विशाल दीप सिंह/गडहनी :- स्थानीय लोगों मे कोरोना का भय जैसे कि समाप्त हो चुकी है या फिर लोग जान बूझकर मौत को गले लगाना पसन्द कर रहें हैं इन तस्वीरों मे साफ झलक रहा है।सरकारी गाइडलाइन को नजरअंदाज करते हुए भयमुक्त होकर सोसल डिस्टेंसिंग से कोषों दुर बैंक के मुख्य द्वार पर अपने बारी का इन्तजार कर रहें है उपभोक्ता।यहाँ देखा जाये तो उपभोक्ता के साथ साथ बैंक प्रबंधक भी कम दोषी नही हैं।प्रबंधक को अपने जान की तो परवाह हैं पर उपभोक्ताओं की चिन्ता नहीं। कोरोना के डर से मुख्य द्वार को बन्द रखा गया है गार्ड की ब्यवस्था अन्दर मे की गई है लेकिन बाहर मे कोई गार्ड और ना ही प्रशासन की ब्यवस्था है और ना ही सोसल डिस्टेंसिंग के लिये कोई ब्यवस्था बनाई गई है।उपभोक्ता जान को हथेली पर रखकर अपने जरूरतों को पूरा करने मे लगे हैं। लगन पताई मे हर किसी को पैसे की जरूरत है ऐसे मे भीड लगना भी स्वाभाविक है।बतातः चलें कि गडहनी बाजार पर तीन एटीएम है जिसमे एक स्टेट बैंक, पीएनबी और एक है जिसमे पीएनबी का एटीएम बैंक परिसर मे स्थित है।अगर एटीएम से भी पैसा निकालना है तो बैंक के मुख्य द्वार पर लाइन लगाकर अपनी बारी का इन्तजार करना पडता है।बैंक की इस ब्यवस्था से उपभोक्ता अपने ही पैसे को समय पर निकालने से वंचित रह जाते है।एसबीआई का एटीएम ही एक मात्र लोगों का सहारा रह गया है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275