ग्रीष्मावकाश के लिए अधिसूचना जारी
शुभम सिन्हा/आरा:- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने ग्रीष्मावकाश के लिए अधिसूचना जारी किया है। इसके अंतर्गत पीजी विभाग, अंगीभूत कॉलेज एवं संबद्ध कॉलेज में 31 मई तक ग्रीष्मावकाश को लेकर छुट्टी रहेगी। विवि ने यह निर्णय राज्यपाल सचिवालय द्वारा 30 अप्रैल को जारी पत्र के आलोक में लिया है। इसको लेकर कुलसचिव ने बताया कि पहले ग्रीष्मावकाश 1 जून से लेकर 30 जून तक होता था, परंतु वर्तमान में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए ग्रीष्मावकाश के तिथि में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव राज कुमार सिन्हा ने पत्र जारी करते हुए कहा कि मई तक गर्मी की छुट्टी रहने के बाद जून से सत्र की शुरुआत होगी। जारी अधिसूचना में विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य को प्रतिदिन विभाग एवं महाविद्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है। इसके साथ ही रोस्टर बनाकर 25 प्रतिशत कर्मचारी को बुलाने का आदेश दिया गया है।