
सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयंसेवको ने चलाया जागरूकता अभियान
शुभम सिन्हा/आरा:- राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता अभियान शुरू कर दिए है। सहजानंद ब्रह्मर्षि कॉलेज के वरीय स्वयंसेवक दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी को देखते हुए हम सभी स्वयंसेवक सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि के माध्यम से लोगों तक पोस्टर वीडियो एवं विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की मुहिम शुरू की है। उन्होंने ने बताया कि पिछले वर्ष हम सभी स्वयंसेवकों ने निर्धन असहाय प्रवासी एवं गरीबों के बीच भोजन वितरण, मास्क वितरण के साथ-साथ निम्न स्तर से जागरूकता अभियान चलाया था। वैश्विक महामारी अपने दूसरे चरण पर है जैसा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार हम सभी दोबारा संभव मदद करने की कोशिश करेंगे। कई ऐसे स्वयंसेवक हैं हमारे जो घर से बाहर खुद को सुरक्षित रखते हुए हैं लोगों तक सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। वहीं पोस्टर एवं वीडियो में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले स्वयंसेवकों में प्रिंस भारती, अंजली, बबलू कुमार, लवली वर्मा, सुबोध कुमार, आकाश कुमार, नेहा कुमारी है।