
लॉकडाउन को लेकर जिले के कई वरीय पदाधिकारी उतरे सड़कों पर, कहीं लोगों से की अपील तो कहीं चटकाई लाठियां
सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ने सड़कों पर अनाउंसमेंट कर लोगों से घर में रहने का किया अपील
विकास सिंह/भोजपुर : लॉकडॉउन का नाम सुनते ही लोगो में मायूसी छा गई।वही बिहार सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार किराना, सब्जी, फल, दूध आदि की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुली दिखाई दी।लोग जल्दी-जल्दी सामानों को खरीदारी करने में लगे हुए थे। दुकानदार समेत ग्राहक भी समय सीमा के अंदर ही काम कर जाते हुए दिखाई दिए।11 बजते ही आने-जाने वाले वाहन चालक भी अपने वाहनों लेकर जाते दिखाई दिए क्योंकि क्षेत्र में हर चौक-चौराहे पर जिले के वरीय अधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती से वाहन चालकों में खौफ का माहौल देखा गया। इस दौरान कई मोटरसाइकिल चालकों का चालान तक कट गया।लॉकडाउन के पहले दिन जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा कई जगह फ्लैग मार्च कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया गया । तो कई जगह तय सीमा से अधिक समय तक दुकान खुले रहने पर प्रशासन ने दुकानदारों पर फाइन तक किया एवं दुकानों को सील भी किया गया। इतना ही नहीं सड़कों पर बेवजह घूमने वाले मोटरसाइकिल सवारों पर जिला प्रशासन ने जमकर लाठियां बरसाईं। तो कई दुकानदारों पर भी लाठियां बरसाई गई। एसडीओ वैभव श्रीवास्तव रोड पर उतर कर लोगों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट करते हुए दिखाई दिए और लोगों से अपील किया कि बिना काम के घर से बाहर नहीं निकले, इमरजेंसी पड़ने पर ही घर से निकलें ताकि संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके। आप सभी घर में रहे और सुरक्षित रहे जिला प्रशासन आप सभी की मदद के लिए सदैव तत्पर है।