पीपापुल के जान खतरे मे नही थम रहा वाहनों से अवैध बालू की ढुलाई
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुलीघाट स्थित सिताबदियारा पीपापुल पर अवैध बालु लदी ट्रैक्टरों का परिचालन थमने का नाम नही ले रहा है।जो कि बालु माफिया रोजना नया अपना जोगाड़ टेक्नोलॉजी के माध्यम से सैकड़ो ट्रैक्टर पीपापुल पार कर उतरप्रदेश के सीमावर्ती इलाके में बालु बेच कर पैसा कमाने का धंधा जोरो पर है।ये कहावत चरितार्थ तू डाल डाल हम पात पात की कार्यशैली अपना कर अवैध बालु रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्रॉली से भेजने में अबतक सफल रहे है । सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे कच्ची सड़क के रास्ते पीपापुल पर दजनो ट्रैक्टरों का वीडियो वायरल होने के साथ एक ग्रुप में चलने के बाद सिन्हा ओपी पुलिस की नींद टूटी जो आनन फानन में दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुची । थाना प्रभारी राम लखन प्रसाद का कहना है कि स्थल पर पहुचते ही सभी ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी छोड़ फरार हो गये । पुलिस की मदद से सभी गाड़ियों का टायर का हवा खोल दिया गया था । ग्रामीणों ने बताया कि कोई भी बालु लदी ट्रैक्टर घटनास्थल पर नही खड़ी हुई । सुबह तक सभी गाड़िया अपने गंतव्य स्थान पर पहुच चुकी थी । रात्रि पहर उक्त सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने को पत्रकार बता कर ट्रैक्टर चालको से पैसा वसूलने का बात भी सामने आया है ।