अवैध बालू लदे ट्रक चालक ने पुलिस वाहन मे मारा जोरदार टक्कर छतिग्रस्त
रमेश/बड़हरा :- बबुरा कोईलवर फोरलेन पर एक अवैध बालू लदे ट्रक को पकड़ने के चक्कर में थानाध्यक्ष जख्मी हो गए और बोलेरो वाहन मामूली छतिग्रस्त हो गया।मिली जानकारी अनुसार फूहां प्लांट सड़क मार्ग पर अवैध बालू लदे ट्रक छपरा की ओर जा रहा था जहाँ थानाध्यक्ष और ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक चालक को रोकने का इशारा किया।लेकिन ट्रक चालक ने रोकने के बजाए और तेज रफ्तार बढ़ा दिया।जिसमें बोलेरो वाहन से थानाध्यक्ष व ट्रैफिक पुलिस ने खदेड़ कर बबुरा भागड़ पुल के समीप पकड़ना चाहा लेकर ट्रक चालक पुलिस गाड़ी देख भागने के प्रयास में बोलेरो वाहन मे जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बोलेरो के बांए साइड से पीछे हिस्सा लाइट व चालक गेट छतिग्रस्त हो गया।और थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह को पैर मे चोट लगने के साथ मामूली जख्मी हो गए साथ में कुछ और पुलिसकर्मियों को चोट लगने की बात सामने आई है।सड़क मार्ग पर दुर्घटना होते ही अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।हालांकि अवैध बालू लदे ट्रक व चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।ट्रक चालक छपरा जिला,डोरीगंज थाना के रायपुर बिंदगावा गांव के जमादार राय बताया जाता है जो पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रक जब्त करने के साथ ही चालक को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।