कोरोना जांच 81 लोगों का हुआ मिला 6 पोजिटिव दहशत
रमेश/कोईलवर :- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच 81 लोगों का हुआ जिसमें 6 पोजिटिव मरीज पाए गए।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एंटीजेन कीट द्वारा कोरोना जांच 81 लोगों का किया गया।जिसमें 75 लोगों रिपोर्ट निगेटिव और 6 लोगों का रिपोर्ट पोजिटिव पाया गया।वहीं रोजाना कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट की भारी संख्या में मिलने से आसपास के क्षेत्रों मे दहशत फैल गया है।हालांकि चिकित्सक द्वारा सभी पोजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन मे रहने की सलाह दी गई है और मुह पर मास्क व हाथ पैर को साफ सफाई ,सैनिटाइजर,लोगों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।