सहोदर भाइयों पर नाबालिग बहन के अपहरण का लगा आरोप पुलिस छानबीन में जुटी
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र के पड़रिया गाव से एक नाबालिक बहन लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है।जो इस घटना के विरुद्ध नाबालिग लड़की के दादी के ब्यान पर अपना ही चार सहोदर भाइयों को नामजद बना प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । दर्ज प्राथमिकी में दादी ने कहा कि मेरे बेटे राजू कहार की 14 वर्षीय पुत्री जो मेरी पोती लगती है । विगत 1 अप्रैल के दोपहर लगभग 12 बजे स्थानीय पड़रिया गाव के गुडु साह ,मुना साह ,नूनू साह व ढेमन साह गलत नियत से बहला फुसला कर अपहरण कर लिया है।वहीं पुलिस को आवेदन मिलते ही थानाध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटने के साथ अपहृत नाबालिग लड़की को सकुशल बरामदगी में जुट गई है।हालांकि लोगों के अनुसार मामला संदिग्ध बताया जाता है।