
गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र व कैंप लगाकर 237 लोगो ने लिया वैक्सीन और 4 मिला पॉजिटिव
विशाल दीप सिंह/गड़हनी – गड़हनी भोजपुर पूरे देश में कोरोना का कहर विकराल रूप पकड़ते जा रहा है जिसमें हमारे स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा कर रहे हैं प्रतिदिन कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जगह जगह कैंप लगाकर दी जा रही है आज बालीगाँव में 117 करनैल मे 90 व गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र में 30 लोगो को वैक्सीन दी गई कुल मिलाकर 237 लोगों को वैक्सीन दी गई ।वहीं एन्टीजेन किट के माध्यम से 105,और टुनेट के माध्यम से 50लोगो का जाँच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे किया गया। गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सतीश कुमार द्वारा बताया गया कि एन्टीजेन किट जाँच के माध्यम से चार पॉजिटिव पाए गए जिसे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेट किया गया।डाॅ कुमार ने बताया कि पहले के अपेक्षा लोगों मे जागरूकता आया है, अपने आप को सेफ रखकर इस कोरोना के जंग मे कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। गाँव गाँव मे जन जागरूकता चलाया जा रहा है।इस लडाई मे सबका सहयोग सराहनीय है।