छापेमारी करने गई पुलिस बल पर हमला कर शराब कारोबारी को छुड़ाया मामला दर्ज
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र के एकवना गाव में रविवार को शराब की छापेमारी करने गई पुलिस पर नामजद व अज्ञात लोगों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर महिला शराब कारोबारी को छुड़ा लिया । इन घटना में कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की चोट भी लगने की सुचना प्राप्त हुआ है । इसके विरुद्ध एसआई राजेन्द्र पाण्डेय के ब्यान पर छह नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूत्रों से पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी कि स्थानीय गाव के माला देवी उर्फ माला सिन्हा अपने घर मे देशी शराब बेचने की धंधा कर रही है । पुलिस ने अविलम्ब कार्यवाही करते हुए महिला के घर से लगभग 10 लीटर देशी शराब बरामद करने के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया था। जिसे देख महिला शराब कारोबारी के समर्थक गिरफ्तार का विरुद्ध कर पुलिस के साथ गाली गलौज धक्का मुक्की व ईट पत्थर से हमला कर आरोपी महिला को छुड़ा लिए।थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में संलिप्त आरोपियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।