अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार होटल संचालक को मारी टक्कर जख्मी
रमेश/बड़हरा:- बबुरा कोईलवर फोरलेन पर फूहां चौक के समीप एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार होटल संचालक को जोरदार टक्कर मार दिया और ट्रैक्टर चालक भागने.मे सफल हो गया।वहीं बाइक सवार फूहां अनन्या लाइन होटल संचालक दीपक सिंह गंभीर जख्मी हो गए।स्थानीय लोगों ने आननफानन मे निजी अस्पताल ईलाज कराई।मिली जानकारी के अनुसार होटल संचालक अपने बाइक से बबुरा बाजार से दुकान के सामान लेकर अपने फूहां दुकान पर लौट रहे थे।जहाँ अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दिया।आपको बता दें कि ऐसा कोई दिन नहीं जो इस फोरलेन पर बड़ी छोटी दुर्घटना न हो।जो बालू लदे वाहनों के अनियंत्रित परिचालन शुरू हो जाने से सड़क मार्ग पर दुर्घटना में बढ़ोतरी हो गई है जो थमने का नाम नही ले रहा।