कवियों का “कोविड-सहायता समूह भारत” संस्था से  जुड़  आरा के कवि प्रेमसागर काफी लोगो तक मदद कर रहे हैं 

आरा:- इस वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव से प्रभावित लोगों की मदद में पूरे भारतवर्ष से जैसे हर संगठन हर लोग शामिल हो रहे हैं उन्हीं लोगों में से एक कमलाकर का समूह भी इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है और हर सम्भव मदद का प्रयास कर रहा हैं।भारत के हर कोने से हर कवि अपनी क्षमता अनुसार मरीज के पास हर तरह की मदद पहुँचा रहे हैं।चाहे ऑक्सीजन हो या बेड हो,आईसीयू या फिर वेंटिलेटर हो।ये लोग फ़ेसबुक,व्हाट्सएप,ट्विटर मतलब हर तरह के सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे भारत मे मदद पहुँचा रहे हैं।।एक दूसरे से जानकारी साझा करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बना है जिसका नाम”कोविड-सहायता समूह भारत” रखा गया हैं जिसमे भारत के हर एक शहर के कवि जुड़े हुए हैं,जिसमे बिहार के आरा के कवि प्रेमसागर भी जुड़े हैं जो अपने स्तर से काफी लोगो तक मदद पहुँचा रहे हैं।।कवि प्रेमसागर का कहना है कि अभी तक लगभग 200 से अधिक मरीजो तक मदद पहुचा चुके हैं जिसमे आरा,पटना,दिल्ली,लखनऊ जयपुर, जबलपुर कानपुर ग्वालियर जैसे कई शहरों में अपने सम्पर्क के आधार पर मदद किये हैं।।कवि जी का कहना हैं कि जितने लोगो तक मदद सम्भव हो पहुँचना चाहिए,ताकि स्वस्थ भारत को फिर से देखा जाए।।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275