
पप्पु यादव को रोकने पर एसडीओ सदर का पुतला दहन
विकास सिंह/ आरा:- जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव को भोजपुर प्रशासन द्वारा सदर हॉस्पिटल आरा के निरीक्षण करने से रोकने पर जन अधिकार छात्र परिषद के वीर कुँअर सिंह विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा के नेतृत्व में सदर एसडीओ का पुतला दहन किया गया।भोजपुर जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सुजीत कुशवाहा ने कहा कि पप्पु यादव जी मरीजो को आर्थिक मदद,दवा,ऑक्सीजन सिलिंडर आदि जीवन रक्षक दवाओं के माध्यम से मरीजों को हरसंभव मदद करने करने का प्रयास करते हैं तथा हॉस्पिटल में व्याप्त कुव्यवस्था पर भी चोट करते हैं, ऐसे में पप्पु यादव जी को हॉस्पिटल जाने से रोकना शासन-प्रसाशन के नाकामियों को छुपाना हैं,जब भोजपुर जिले के नेता को सदर हॉस्पिटल के निरीक्षण करने के लिए प्रसाशन चिठ्ठी निकाल कर कोरोना पोस्टिव डॉक्टर को भी ड्यूटी पर आने को मजबूर किया गया तब पप्पु यादव जी को हॉस्पिटल जाने से रोकना अलोकतांत्रिक हैं। जन अधिकार छात्र परिषद के पुतला दहन कार्यक्रम मे युवा के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष सनोज कुमार संजय कुमार बंटी अकाश गोलू सुमित राजू रजनीश विकास पंडित मुकेश यादव मनीष यादव…..आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।