
माटी से जुड़े हुए लोगों का अपने जिले के लोगों के प्रति समर्पण सराहनीय है- रोशन कुशवाहा
आरा:- रेड क्रास कार्यालय में कोरोना संकटकाल मे प्रवासी भारतीय रवि चान्द, निदेशक अंबेडकर ग्लोबल डॉट कॉम दुबई की तरफ से कोरोना महामारी के मद्देनजर भारतीय रेड क्रास सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई को लोगो की मदद और सुरक्षा के लिए मास्क, सेनटाइजर, कैप,पी पी किट,मल्टी विटामिन, और आकसीमिटर जिलाधिकारी सह प्रेसिडेंट रौशन कुशवाहा की उपस्थिति मे अनुदानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सह प्रेसिडेंट रौशन कुशवाहा की उपस्थिति प्रेरणादायक रही।इस अवसर पर जिलाधिकारी सह प्रेसिडेंट रोशन कुशवाहा ने रवि चांद और अंबेडकर ग्लोबल डॉट कॉम के सभी प्रवासी भारतीय सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि, माटी से जुड़े हुए लोगों का अपने जिले के लोगों के प्रति समर्पण सराहनीय है। उन्होंने बताया कि, महामारी बहुत बड़ा संकट है पर इससे घबराना नहीं है ,जागरुक होना है। जहां तक हो सके बुखार आने पर प्रारंभिक अवस्था में ही हॉस्पिटल पहुंचे और इलाज की प्रक्रिया को अपनाएं ।किसी भी प्रकार की उत्तेजना या अफवाहों पर ध्यान ना दें ।हर व्यक्ति टीकाकरण जरुर कराए और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें ।यह सभी के लिए अति आवश्यक है, और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अभी 18 वर्ष तक की उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है ।आप सब इसमें लोगों को जागरूक करें जिससे सभी लोग रजिस्ट्रेशन करवाकर टीकाकरण करवा सके। कार्यक्रम में सब का स्वागत करते हुए वाइस चेयरमैन डॉ निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि प्रेसिडेंट सह जिलाधिकारी के प्रेरणादायी नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसाइटी निरंतर बेहतर काम कर रही है ,और हमारा प्रयास है कि इस महामारी पर विजय पाने में भी हम सब अपना सहयोग दे सके।इस अवसर पर के .जी. बी .एन. के फाउंडर मेंबर श्री जफर साहब ,मीनातुर रहमान, सेक्रेटरी एवं डॉ पी आर रहमान और रेड क्रॉस के उपस्थित सदस्यों द्वारा रेड क्रॉस परिसर में एक मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर भी विचार विमर्श किया गया ।
इस संदर्भ में सचिव डा विभा कुमारी ने बताया कि ,कोरोना महामारी में के संकट काल में प्रवासी भारतीयों द्वारा सार्थक पहल की गई है। रवि चांद ने पिछले दिनों मुझसे बात करके पीड़ित मानवता की सेवा में योगदान देने की के लिए हाथ बढ़ाया और रेड क्रास सोसायटी भोजपुर जिला इकाई को सहयोग प्रदान करने की बात की और आज स्थानीय स्तर पर उनके प्रतिनिधि और के.जी.बी.एन .संस्था के सदस्यो ने जिलाधिकारी सह प्रेसिडेंट रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को समर्पित किया। इन लोगों ने इन लोगों ने ₹5001 की राशि भी रेड क्रॉस को अनुदानित की, जो करोनाा महामारी से सुरक्षा के उपायों पर खर्च की जाएगी । मीनातुर रहमान ने इस अवसर पर कहा कि, रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिले में बहुत ही बेहतरीन काम कर रही है और इसकी गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी हुई है ।करोना संकट में हम सभी नागरिकों का यह दायित्व बनता है कि हम एक दूसरे के साथ सहयोग करके जनपद की जनता की सेवा करे। हम सभी इस संस्था के आजीवन सदस्य भी हैं ऐसी स्थिति में यह हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ती है, और विदेशों में कार्यरत जब हमारे भाइयों ने सहयोग का हाथ बढ़ाया तो स्थिति और भी सुदृढ़ हो जाएगी। डॉ विभा कुमारी ने बताया कि, पिछले वर्ष की भांति रेड क्रॉस करोना काल में 1 दिन भी इस बार भी बंद नहीं रहा है। लगातार जागरूकता एवं जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि ,कोई भी यहां से खाली हाथ ना लौटे ।इस कड़ी में ब्लड बैंक अबाध्य रूप से चल रहा है और हमारे प्रवासी मित्रों द्वारा आज जो सहयोग किया गया वह आने वाले समय के लिए बहुत ही लाभकारी रहेगा ।
आज के कार्यक्रम में एल पी झा सिविल सर्जन भोजपुर और वाईस चेयरमैन डॉ निर्मल कुमार सिंह के अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजेश कुमार सिंह तथा तारकेश्वर ठाकुर भी उपस्थित रहे। डा विभा कुमारी सचिव, भारतीय रेड क्रास सोसायटी भोजपुर जिला इकाई।