अलग अलग जगहों से 11 ओवरलोड बालू लदे ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा :- बबुरा कोईलवर फोरलेन स्थित खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, डीटीओ ,थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त आपरेशन मे 11 ओवरलोड बालू लदे वाहन को जब्त कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।जब्त ट्रक जिसमें कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार सड़क मार्ग से 6 ट्रक व बड़हरा थाना के फूहां बाजार सड़क मार्ग पर 5 ओवरलोड बालू लदे ट्रक को पकड़ा।सभी वाहनों को जब्त कर खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने थाने को सौंप दिया।खनन पदाधिकारी के छापेमारी के दौरान ओवरलोड बालू लदे वाहन के चालक सैकड़ों सड़क मार्ग पर छोड़ व बालू धंधेबाज भाग निकले जिससे सड़क मार्ग पर जाम लगा रहा।छापेमारी मे भोजपुर खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार,भोजपुर डीटीओ,बड़हरा थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह, कोईलवर थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता सहित विभिन्न पुलिस बल मौजूद रहे।