ग्रामीणों ने टीका लेने से किया इनकार

 

1 दिन पूर्व सदर एसडीएम के सहार के विभिन्न केंद्रों का दौरा करने के बाद भी स्थिति यथावत

एहराज अहमद/सहार: – सहार प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण अबतक लक्ष्य से बेहद कम हो पाया है। जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही सहार प्रखंड पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। ऐसे में शुक्रवार को टीकाकरण अभियान में आ रही बाधाओं व अभियान में तेजी लाने को लेकर सदर एसडीएम वैभव श्रीवास्तव सहार पहुंच समीक्षात्मक बैठक की तथा टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच सकारात्मकता बढ़ाने की उद्देश्य से विभिन्न गांवों का दौरा भी किया। परंतु दूसरे ही दिन शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए प्रखंड क्षेत्र के सात स्थानों पर टीकाकरण केंद्रों में से सिर्फ तीन केंद्रों पर ही टीकाकरण कराया जा सका है। वही करीब चार केंद्रों पर टीका लेने वालो का खाता भी नहीं खुल सका। ग्रामीणों ने टीकाकरण के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को सीधे तौर पर टीका लेने से मना कर दिया। वही सहार प्रखंड क्षेत्र के राजदेव नगर स्थित एक विद्यालय में बने टीकाकरण केंद्र पर टीका कर्मियों को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा। शिक्षक कर्मियों द्वारा बीच-बचाव कर ग्रामीणों के गुस्से को शांत कराया गया। टीका कर्मियों के अनुसार ग्रामीणों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पूर्व भी गुलजारपुर, इनुरुखी,एकवारी में भी टीकाकरण कराने से मना किया जा चुका है। वही रविवार को सहार प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बनाए गए रोस्टर के अनुसार चार स्थानों पर भेजी गई स्वास्थ्य कर्मियों की टीम का चौरी व बाहुआरा में टीका लेने से इंकार किया गया। इस बीच गांव के कुछ ग्रामीणों ने टीकाकरण अभियान में सहयोग करते हुए टीका लिया परंतु अब भी यह टीकाकरण प्रखंड क्षेत्र में लक्ष्य से बेहद कम है। शनिवार को 50 ग्रामीणों व रविवार को आंधारी व फतेहपुर मठिया में कुल 30 लोगों ने टीका लिया। वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान लेने व सहार क्षेत्र का दौरा करने के बाद भी ग्रामीणों द्वारा टीका लेने से इनकार करने के विषय पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरीश चंद्र चौधरी से बात करने पर उन्होंने बताया किस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी को दे दी गई है। हम अपनी तरफ से बीडीओ के दिशा निर्देश पर रोस्टर अनुसार सभी स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को भेज रहे हैं। वही इस मामले पर सहार प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी से शनिवार व रविवार को उनके नंबर पर संपर्क करने पर उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया जा सका। ऐसे में सहार प्रखंड क्षेत्र से प्रतिदिन मिल रहे कोरोना संक्रमित चिंता का विषय है। शनिवार व रविवार को सहार प्रखंड क्षेत्र से चार संक्रमित मिले हैं।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275