50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
रुपेश/कोईलवर:- नगर पंचायत के सुरौंधा कालोनी मुहल्ला से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घरों में छापेमारी कर पचास लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार शराब कारोबारी सुरौंधा कालोनी मुहल्ले के अमावस राय के पुत्र वरूण राय 30 वर्ष बताया जाता है।जो पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।पुलिस के इस कारवाई से शराब कारोबारीयो मे अफरातफरी के साथ ही हड़कंप मच गया।छापेमारी के नेतृत्व थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता, एएसआई प्रवीण कुमार,नंद गोपाल सिंह, लक्ष्मण चौबे सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।