
50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार व शराब भठ्ठी ध्वस्त
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र के नथमलपुर गाव गंगा नदी के दियरा इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी शराब भठ्ठी ध्वस्त करने के क्रम में इस धंधे में संलिप्त धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने उक्त स्थल से दो चोरी की बाइक भी बरामद कर जब्त कर लिया है । पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि नथमलपुर दियरा इलाके में मिनी शराब भठ्ठी का संचालन कर देशी शराब बना उसे ग्रामीण क्षेत्रो में बेचा जा रहा है । पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट करने के बाद उस स्थान से लगभग 50 लीटर शराब बरामद करने के साथ एक हज़ार लीटर कच्चा शराब विनष्ट कर दिया है । पुलिस को देख कर भाग रहे कारोबारी अनिरुद्ध राय को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है । इस छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष दीप नारायण सिंह कर रहे थे जिसमें पुलिस व सैफ के जवान शामिल थे । विगत शुक्रवार के दिन भी पुलिस ने सारण जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के दियारा इलाके ने एक देशी शराब का भठ्ठी ध्वस्त किया था।पुलिस के इस कारवाई से शराब धंधेबाजों मे हड़कंप के साथ अफरातफरी का माहौल कायम रहा।