सदर अस्पताल में भेंटीलेटर्स उपलब्ध है, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है

आरा:- जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के निमित संक्रमण के मामले को नियंत्रित करने एवं संक्रमित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निमित सिविल सर्जन, भोजपुर एवं डाक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाने, आक्सीजन की उपलब्धता, जिले में जो आक्सीजन उपलब्ध हैं, उन आॅक्सीजन का उपयोग गंभीर मरीजों एवं आवश्यतानुसार अन्य मरीजों को किस प्रकार देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का समुचित इलाज किया जा सकता है आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी एवं सिविल सर्जन, भोजपुर को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। सदर अस्पताल, आरा में भेंटीलेटर्स उपलब्ध है, परंतु उसे चलाने हेतु कर्मी नहीं रहने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा अपील किया गया कि मानव हित में भेंटीलेटर्स को चलाने संबंधित कार्य हेतु जो लोग सक्षम हैं, वे सिविल सर्जन, भोजपुर तथा जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर जानकारी दे सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल में अधिक से अधिक कोरोना मरीजों को बेसिक इलाज हेतु सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश सिविल सर्जन, भोजपुर को दिया गया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के निमित्त जिला प्रशासन द्वारा जिलावासियों से अपील किया गया कि लोग सावधानी बरतें एवं सजग रहें। लोग अनावश्यक रूप से बाहर न घूमें, भीड़-भाड़ में नहीं जाए, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आवश्यकतानुसार एम्बूलेंस किराए पर लेने के निमित्त आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश सिविल सर्जन, भोजपुर को दिया गया। कोविड लक्षण वाले रोगी भले ही कोविड टेस्ट का रिपोर्ट निगेटिव है, उनका भी अस्पताल भी इलाज कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश सिविल सर्जन, भोजपुर को दिया गया।कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने हेतु सिविल सर्जन, भोजपुर को निदेशित किया गया। साथ ही 1 मई से 18 वर्ष की आयु से ऊपर आयु वर्ग वाले लोगों के लिए टीकाकरण चालू होने के निमित्त सभी आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी करने हेतु भी निदेशित किया गया ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275