
न्यूज18 के कोरोना संक्रमित संवदाता हिमांशु प्रवीण से मिलने पटना समय हॉस्पीटल पहुंचे अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल
बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य मंत्री व आरा डीएम को लिखी चिट्ठी, सरकारी खर्ज पर बेहतर इलाज की किये मांग
विकास सिंह/आरा:-भाकपा- माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल आज पटना स्थित समय अस्पताल पहुँच आरा निवासी न्यूज18 के कोरोना संक्रमित संवदाता हिमांशु प्रवीण से मिले और चल रहे इलाज, स्वास्थ्य कि जानकारी ली। उन्होने हिमांशु जी को जलद स्वस्थय होने कि कमाना कि और उनके इलाज मे हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। उनके बेहतर इलाज के लिए तत्काल श्री मंगल पाण्डेय, मंत्री स्वास्थ्य विभाग, बिहार और जिलाधिकारी आरा को चिट्ठी लिखी और मांग कि न्यूज18 के कोरोना संक्रमित संवदाता हिमांशु प्रवीण का इलाज सरकारी खर्च पर हो, पर्याप्त मात्र मे ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए, ओ पौजेटिव ब्लड ग्रुप प्लाजाम का तत्काल व्यवस्था की जाए ताकि हिमांशु प्रवीण जी का जान बचाई जा सके। उन्होने कहा कि जिले के जिला सूचना व जन संपर्क अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को जा कर मिलना चाहिए।
