
प्रशासन ने सब्जी मंडियों सहित गैर आवश्यक सेवाओं की दुकानों को 4 बजे से बंद कराया
भोजपुर डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया सख्त निर्देश
एहराज अहमद/सहार:- कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने दुकानों को बंद करने के लिए समय में बदलाव किया है साथ ही अन्य गैर जरूरी कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगाई हैं। ऐसे में भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रखंड पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही इसे सख्ती से पालन कराने के लिए प्रतिबद्ध दिखे। तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने गैर आवश्यक सेवाओं को 4:00 बजे तक बंद करने, सार्वजनिक परिवहन में 50% यात्री क्षमता के साथ परिचालन कराने। बीडीओ,सीओ व एसएचओ अपने अपने वाहनों द्वारा माइकिंग सुनिश्चित कराने, शादी विवाह का कार्यक्रम को रात्रि 10:00 बजे तक समाप्त कराने सहित अन्य विषयों पर दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से अस्पतालों में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सहार प्रखंड क्षेत्र में लक्ष्य से कम हो रहे टीकाकरण को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहार प्रखंड पदाधिकारियों को सम्मिलित रूप से कड़े निर्देश देते हुए टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा है। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा की बैंकिंग समय में बैंक के बाहर लगने वाले भीड़ में मास्क की चेकिंग सुनिश्चित की जाए। ऐसे में पदाधिकारियों ने सहार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में मुनादी करवाई साथ ही साथ सहार,खैरा,बरूहीं,एकवारी सहित भीड़भाड़ वाले चौक चौराहों पर पहुंच कर निर्देशित किया तथा गैर जरूरी सेवाओं की दुकानों को बंद कराया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सहार प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी सीओ अशोक कुमार चौधरी, सहार थाना में पदस्थापित दरोगा सुरेश सिंह,डॉ आशुतोष आनंद, चौरी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर पीके पांडे,सहार सीएचसी से उमाशंकर चौधरी उपस्थित रहे।