स्थानीय पुलिस ने वाहन चेंकिग लगाया।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड के कृष्णागढ़ पुलिसकर्मियों ने आरक्षी अधीक्षक के आदेश पर कृष्णागढ़ पुलिस ने अपने थाना के सामने संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । वाहन चेकिंग दौरान पुलिस ने हेलमेट नही रहने ,ट्रिपल सवारी लोड सहित अन्य मोटर अधिनियम के तहत सभी दो पहियों वाहनों का कागजात की जांच करते हुए लगभग आधा दर्जन वाहनों से लगभग दो हज़ार रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान की जानकारी प्राप्त होते ही सभी वाहन मालिकों में खलबली मची रही ।और इधर उधर सड़क से बाइक सवार लोग पकड़ाने के डर से दूसरे सड़क का इस्तेमाल कर रहे थे।इस वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी सुरेश सिंह कर रहे थे जिसमें एएसआई सुभाष चंद्रा के साथ बिहार पुलिस के जवान सैप चौकीदार शामिल थे । वही दूसरी ओर सिन्हा ओपी प्रभारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ओपी क्षेत्र के सिन्हा बाज़ार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिससे दिनभर बाइक सवार लोगों मे अफरातफरी का माहौल कायम रहा।