स्वास्थ्य प्रबंधक समेत 4 कोरोना संक्रमित मिले
एहराज अहमद/सहार:-सहार प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव तेजी से आम ग्रामीणों को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे स्थिति चिंताजनक दिख रही है। हालांकि संक्रमित मिले मरीजों की स्वास्थ्य लाभ होकर ठीक होने से आशा की किरण भी जगी है। बुधवार को सहार सीएचसी में कुल 39 लोगो की एंटीजन टेस्ट के दौरान प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व केयर इंडिया के कर्मी सहित कुल 4 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है। कोरोना महामारी के दौरान भी इन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कर्मठता से किए जा रहे कार्यों की गति को बाधा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी सहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जीएनएम एएनएम सहित करीब आधे दर्जन लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में रहे हैं। हालांकि इनमें कुछ लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं। परंतु सहार सीएचसी से संक्रमित हो रहे स्वास्थ्य कर्मियों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है।