
ऑक्सीजन की कमीं ने ले ली प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश्वर कुमार सिंह की जान
विशाल दीप सिंह:- आरा सदर अस्पताल में प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश्वर कुमार सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे,हाल ही में रिटायर हुए थे । प्रोफेसर साहब बिल्कुल ठीक थे,कॉमरेड मनोज मंज़िल के नेतृत्व में आइसा-इनौस की टीम ने उन्हें भर्ती कराकर उचित इलाज भी करवाया,सभी से बात भी किये,कॉमरेड मनोज मंज़िल ने खुद उनका ऑक्सीजन लेवेल भी मापा था,ऑक्सीजन ख़त्म होते ही,जब तक दूसरा ऑक्सीजन आता प्रोफेसर साहब हमलोगों को छोड़ कर चले गए । न जाने कितनी जान लेगी सरकार और प्रशासन की लापरवाही ।
इस कोविड महामारी में जहां एक तरफ मृतक के परिजन भी पास आने से डर रहे हैं ऐसे में हमारे आइसा-इनौस के साथी आइसा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड पप्पू कुमार,इनौस नेता कॉमरेड राकेश कुमार,मेरे निजी सहायक आनंद कुमार,संजय कुमार,और सुशील यादव ने प्रोफेसर साहब के मृत शरीर को खुद एम्बुलेंस में रखा ।