वीकेएसयू के कई शिक्षक व कर्मचारी हुए संक्रमित, लापरवाही में गई दो जान

शुभम सिन्हा/आरा:- वीर कुंवर सिंह विवि के शिक्षक एवं कर्मचारी विगत कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना की वजह से दो शिक्षक व कर्मचारी की जान भी चली गई है। विवि के मनोविज्ञान के शिक्षक डॉ इकबाल अहमद एवं समाजशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ दिलीप चौधरी का निधन कोरोना की वजह से जा चुकी है। इधर उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ जमील अख्तर एवं आवास विभाग के हेड भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिनका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है। संक्रमण की चपेट में आने से लगातार शिक्षक एवं कर्मचारी के निधन से सभी लोग सहमे हुए हैं। वीर कुंवर सिंह विवि कैंपस सहित इसके अंतर्गत सभी कॉलेजों में शिक्षक एवं कर्मचारी के बीच लगातार संक्रमण को लेकर डर बना हुआ है। सभी कैंपस व महाविद्यालय जाने से हिचक रहे हैं। इस विद्यालय कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन सिंह ने कहा कि भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिले में कार्यरत कर्मचारी पहले अपनी सुरक्षा करें। उसके बाद ही कोई कार्य करें। केंपस या महाविद्यालय नहीं आने पर विश्वविद्यालय कर्मचारी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करेगा, इसको लेकर कुलपति देवी प्रसाद तिवारी से वार्ता की जाएगी। मानवीय दृष्टि को देखते हुए विवि कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं करेगा। गौरतलब हो कि विगत कुछ दिन पहले भी शिक्षक संघ के शिक्षकों को कैंपस एवं महाविद्यालय नहीं जाने का आह्वान किया था। कुलपति ने भी विवि को सील करने का आदेश दिया है। महाविद्यालय को भी सील करने के लिए सूचित कर दिया गया है। संघ के महासचिव डॉ किस्मत कुमार सिंह एवं डॉ अरुण कुमार सिंह ने 20 शिक्षकों को जहां है, वहीं सुरक्षित रहने का सुझाव दिया है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275