जहनपुर गांव में एक लड़की भगा ले जाए जाने के मामले में दो पक्ष में जमकर चली लाठियां
रुपेश/ कोइलवर:- चांदी थाना क्षेत्र के जहान पुर गांव में एक लड़की भगाने को लेकर दो पक्षों प्रीच जमकर चले लाठी-डंडे जिसमें दोनों पक्षों के लोग चोटें में गंभीर रूप से घायल। दोनों पप्पू की ओर से चली लाठी डंडे एवं ईट पत्थर से दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। जी ने गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया मिली जानकारी के अनुसार आज स्थानीय निवासी रमेश राम द्वारा अपनी ही बेटी को अगवा करने के मामले में गांव के ही बलेसर यादव के परिवार से पूछताछ की जा रही थी कि इसी बीच किसी को लेकर कहासुनी और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए लड़की भगाने के आरोप लगाए जाने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक ही परिवार के कामेश्वर यादव योगेश्वर यादव उसकी पुत्री शोभा कुमारी बलेसर यादव एवं पुष्पा देवी को चोटे आई है तो दूसरी तरफ से रमेश राम भतीजे अमरजीत निर्मल पासवान एवं विक्की कुमार को चोटें आई है पुलिस ने बताया कि रमेश राम द्वारा पूछे जाने पर दूसरे पक्ष के लोग द्वारा मारपीट किए जाने के बाबत शिकायत मिल रही है और इस संबंध में चांदी थाना प्रभारी ने प्राथमिकता दर्ज कर चुकी है आरा सदर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है