
राज्यव्यापी मांग दिवस के अवसर पर बबुरबानी में भाकपा माले ने राज्यव्यापी मांग दिवस पर प्रदर्शन
रुपेश/कोइलवर:- सभी कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड की गारंटी करने, कोइलवर के निजी सहित सभी सरकारी अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने, जिला अस्पतालों में 100 वेंटिलेटर सहित 500 बेड की व्यवस्था करने,अस्थाई अस्पतालों को खड़ा करने, डाॅक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की अविलंब बहाली अथवा वैकल्पिक व्यवस्था करने तथा कोविड की जांच में गति लाने के सवाल पर आज भाकपा-माले पूरे कोइलवर में विभिन्न जगहों में मांग दिवस आयोजित किया. कोईलवर नगर पंचायत के बबुरबानी में भाकपा माले ने राज्यव्यापी मांग दिवस मनाया जिसमें उपस्थित भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य नंद जी, विष्णु ठाकुर, भोला यादव, बिजय माली, राजेश माली, राजा माली, हरिहर माली, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।ज्ञानपुर में लल्लन यादव, गंगासागर प्रसाद, जमालपुर में जिला कमेटी सदस्य विशाल कुमार राम, मुकेश राम, विकास राम, गांधी टोला में देवराम बोस, जनक गुप्ता के नेतृत्व में मांग दिवस मनाया गया।