
आरा में दिन दहाड़े पीएनबी बैंक में लूट,हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में धावा बोल लूटे लिए 50 हजार रूपये
बैंक के स्ट्रांग रूम का कैस व कैस काउंटर के रूपये सुरक्षित
वारदात को अंजाम देने के दौरान दहशत फैलाने के उदेश्य से चलाई गई गोली से खुद कांड में शामिल एक बदमाश घायल
पुलिस ने गंभीर हालत में जख्मी बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती
एसपी ने कहा जल्द वारदात में शामिल सभी बदमाशों की होगी गिरफ्तारी
विकास सिंह/आरा:- बिहार के आरा में कोरोना संक्रमण काल के बीच बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने बैंक लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार की दोपहर में अचानक 5-6 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी आ धमके और बैंक कर्मियों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर 50 हजार रुपये लूट लिये। इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उदेश्य से बैंक के अंदर फायरिंग भी की।जिसमें बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली उन्ही के साथी को लग गई जो बैंक लूट के इस कांड में शामिल था। गोली लगने के बाद बदमाश बुरी तरह से जख्मी हो गया। जबकि जख्मी को छोड़ कर उसके अन्य और साथी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।आसपास के ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहां घटनास्थल पर भोजपुर एसपी राकेश दूबे सहित कई थाना की पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।
वही लूट के दौरान जख्मी अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।फिलहाल घायल बदमाश की हालत गंभीर बनी हुई।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी राकेश दूबे ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रूपये की लूट हुई है।जबकि बैंक के कैस लॉकर सहित कई रूपया सुरक्षित है। लूट में सामिल अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई जिसमें उसके एक साथी को लोगी लगी है उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस इस कांड में शामिल सभी अपराधियों को जल्द शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लेगी।