
कोविड़-19 के रोकथाम के लिये निदेश दिया गया साथ ही गाइडलाइन का पालन ना करने वाले दुकानों को सील किया गया
आरा:- जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के निमित्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,उप समाहत्र्ता, भूमि सुधार, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। जिसमें कोविड संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने के निमित बाजारों में तथा दुकानों,प्रतिष्ठानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दुकानों को वैकल्पिक दिन पर खोलने हेतु जिला गोपनीय शाखा के आदेश ज्ञापांक 876/गो0, 21 अप्रैल द्वारा निर्गत आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निदेश सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, को दिया गया। ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। लोगों को जागरूक करने एवं कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु लगातार मास्क जाच अभियान चलाने का निदेश सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, को दिया गया। वाहनों में निर्धारित क्षमता के 50 प्रतिशत ही यात्रियों की उपस्थिति रहे, इसे सुनिश्चित कराने का निदेश जिला परिवहन पदाधिकारी, भोजपुर सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही यह भी निदेशित किया गया कि यदि निर्धारित क्षमता से अधिक लोग वाहन में सवार हुए हैं तो संबंधित वाहन चालक एवं वाहन के विरूद्ध नियमानुसार विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे। जिले में रात्रि 9ः00 बजे से लागू नाइट कफ्र्यू का सख्ती से अनुपालन कराने का निदेश सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। शादी विवाह समारोह में 100 लोगों से ज्यादा की उपस्थिति नहीं रहे, इसे सुनिश्चित कराने का निदेश सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। कोविड से सावधानी बरतने एवं वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निदेश सभी अंचलाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 6 मास्क ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है एवं इसका भुगतान 15वें वित्त आयोग के राशि से किया जाएगा। इसके निमित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि मास्क वितरण में पारदर्शिता लायी जाए एवं इसका प्रचार-प्रसार करायी जाए। जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भोजपुर को मास्क वितरण कार्यों का मानीटरिंग कर ससमय मास्क वितरण का कार्य पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया। वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने का निदेश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी मानीटरिंग कर सुनिश्चित करायेंगे। कोरोना मरीजों को प्रथम उपचार हेतु जिन दवाओं को दिये जाने के संबंध में सरकार द्वारा विज्ञापन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, उन दवाओं की मेडिकल स्टोर पर उपलब्धता,अनुपलब्धता तथा दवायें किस रेट में मिल रही है, इस बिन्दु पर जाच करने का निदेश सभी अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।
अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने एवं उन लोगों का कोरोना जाच कराने एवं आवश्कतानुसार लोगों को अनुमंडल स्तर पर चिन्ह्ति क्वारंटीन कैंप में रखने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश सभी अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। भोजपुर जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्रवाई के आलोक में कुछ दुकानों जैसे इलेक्ट्रॉनिक ,फर्नीचर एवं अन्य जिन्हे खोलने के लिए सप्ताह में दिवस निर्धारित किए गए थे, नियमों का उल्लंघन करने पर उक्त नियमों को सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से आज आरा क्षेत्र में कई दुकानों को 3 दिन के लिए बन्द किया गया। जिसमें मन्टू इलेक्ट्रानिक, जेल रोड, आरा ,सौम्या वाच एण्ड मोबाईल सेंटर, सेल एंड सर्विस डी0टी0 रोड, आरा ,सुमन टाइम्स, डी0टी0 रोड, आरा ,रीता वाच, डी0टी0 रोड, आरा ,शर्मा स्टील फर्नीचर, डी0टी0 रोड, आरा ,बासटाल आरा में तारकेश्वर सिंह एवं डब्लू0कु0 सिंह की फर्नीचर की दुकानसाथ ही, तारकेश्वर सिंह एवं डब्लू कुमार सिंह के फर्नीचर की दुकान को भी बन्द किया गया ।बताते चलें कि इन दुकानों को मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को खोलने का जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया था। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई एवं दुकानों को अगले तीन दिनों के लिए बंद करवा दिया गया पुनरावृत्ति करने पर और कठोर कार्रवाई करते हुए अनिश्चितकालीन बन्द कराया जाएगा।