
विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी
आरा:– अमरेंद्र प्रताप सिंह, माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार द्वारा कोविड-19 के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी तथा कोविड- 19 के संबंध में जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी एवं अब तक कोविड-19 के संबंध में किये जा रहे कार्यों के संबंध में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया गया। साथ ही वैक्सीनेशन, कोरोना जाच आदि कार्यों में और तेजी लाने तथा सेनेटाइजेशन के कार्य को तेज गति से कराने पर बल दिया गया ।
