छात्र राजद ने जांच करने को ले वीसी को लिखा पत्र
शुभम सिन्हा/आरा :- वीर कुंवर सिंह विवि के छात्र राजद पार्टी के नेता आलोक रंजन ने विवि के कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी से एमसीए, एमबीए एवं विवि अधीन सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में सभी प्रकार के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के आय-व्यय की तत्काल जाँच कराने की मांग की गई। आलोक ने एक पत्र कुलपति को लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि जबसे पाठ्यक्रमों की शुरुआत हुई है तब से लेकर अभी तक व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रबंधको के लिए दुधारू गाय की तरह साबित हुआ है। बहुत सारे व्यवसायिक पाठ्यक्रम ऐसे भी है जो बीच में ही बंद हो गये। लेकिन अभी तक इन कोर्सो में राशि का आय और व्यय नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग और एमबीए में राशि का गलत तरीके से निकासी प्रबंधको के द्वारा किया जा चुका है। वर्तमान समय में स्व-पोषित पाठ्यक्रमों के जो मानक होने चाहिए वो मानक को पूरा नहीं किया जा रहा है। लैब से लेकर लाईब्रेरी एवं योग्यताधारी शिक्षक तक नहीं है। केवल छात्रों से प्रति वर्ष हज़ारों और लाखों रुपये वसूल किये जा रहे है और जो सुविधा उनको मिलने चाहिए वो नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आये हुए राशि का राज्य सरकार के दिशा निर्देश के विरुद्ध खर्च किया जा रहा है। जिसको लेकर छात्र राजद आलोक रंजन ने जल्द जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।