
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर)। जगदीशपुर नगर स्थित विशेनटोला की बड़की दलान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुना। कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन की बात सुन कर कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अपील की। मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मन की बात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहां की कोरोना से डरना नहीं है। बल्कि डट कर सामना करना है।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कि देश में कमी नहीं है। अफवाह से बचना है। जरूरत हो तभी घर से बाहर फेस मास्क लगाकर निकले। इस मौके पर भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रदुमन सिंह, अभिषेक कुमार, शत्रुघन सिंह, दीपक सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।