जिले में बढ़ रहा कोरोना महामारी का प्रकोप, अस्पताल में ऑक्सीजन , फ्लोमिटर सहित जरूरी दवावों का घोर किलत, लगतार हो रही है मौतें:- मनोज मंज़िल

 

आइसा – इनौस का जन – सहायता केंद्र के स्वमसेवकों ने तीसरे दिन भी बचाई कई जान – सबीर

विकास सिंह/आरा:-भाकपा-माले छात्र – युवा संगठन आइसा – इनौस के द्वारा सदर अस्पताल परिषर में कोरोना पीड़ितों के लिए जन – सहायता केंद्र तीसरे दिन भी जारी रहा। यह केंद्र कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और लचार सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में जनता को इलाज प्रक्रिया में सहयोग के लिए लगाई गई हैं। इस मौके पर इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि जिला में लगतार बढ़ रहा है कोरोना महामारी का प्रकोप देहातों से जान – जीवन बचाने के उम्मीद से सैकड़ों मरीज पहुँच रहे सदर अस्पताल लेकिन यहां ऑक्सीजन, फ्लोमिटर के घोर किलत के कारण कई जाने जा रही और कितने जान जाने के बाद संवेदनशील होगी सरकार? उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए सरकार सदर अस्पताल आरा में तत्काल ऑक्सीजन और फ़्लो मीटर के साथ – साथ मर्जेन्सी वार्ड में वार्ड ब्वॉय, नर्सेज, अस्ट्रेचर,का पर्याप्त व्यवस्था करे।जन – सहायता कैम्प में मौजूद आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि भाकपा – माले, आइसा – इनौस का जन – सहायता केंद्र के स्वमसेवकों ने कोरोना मरीजों को सहायता करते हुए तीसरे दिन भी कई जाने बचाई। उन्होंने कहा कि जन – सहायता केंद्र पर आए हामिद वेगम ,गड़हनी, इशरत , ब्रह्मपुर- बक्सर, टिंकू, मदन मिश्र ,संदेश,सियाराम, अगिआंव, आशा देवी , अगिआंव, सहित कई मरीजों को ऑक्सीजन सहित इलाज के प्रक्रिया में सहयोग कर उनकी जाने बचाई गयी। उन्होंने कहा कि सहायता केंद्र में छात्र – नौजवानों के भरपूर सहयोग मिल रहा है। स्वमसेवकों कि संख्या लगतार बढ़ रही है। आने समय मे कोविड प्रोटोकॉल के पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में जनता के सहयोग के लिए तैयार है।

जन सहायता केंद्र में RYA के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, AISA के राज्य सचिव सबीर, इनौस जिला संयोजक शिवप्रकाश रंजन, आइसा नेता विकाश कुमार, युवा नेता राकेश कुमार, संजय साजन, धिरेन्द्र आर्या, विकाश कुमार, रणधीर कुमार, राम निवास,बलमुन्द चौधरी आदि मौजूद थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275