
उत्साहपूर्वक मनी भगवान महावीर जयंती
आरा :- जैन धर्म के वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का सम्पूर्ण कोविड नियम का पालन करते हुये जैन समुदाय के द्वारा रविवार को घर-घर में मनायी गयी उत्साहपूर्वक जन्म जयंती। प्रातः समय लोगों ने अपने-अपने घरों से ही भगवान महावीर का शुभ संदेशों का उद्घोष किया और नारे लगाये, जिसमें भगवान महावीर का अमर संदेश जियो और जिने दो, अहिंसा परमो धर्म, विश्व मे शांति हो, अहिँसा का प्रचार हो, आज क्या है महावीर जयंती है ऐसे अनेकों जयकारों से गूँजमान हो गया गली-गली। जैन समाज के संयोजक डॉ शशांक जैन ने बताया कि आज चैत्र शुक्ल त्रियोदशी है जोकि बहुत ही शुभ दिवस है आज के ही दिन हमारे जिन शासन प्रभु वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर का जन्मकल्याणक दिवस है सुबह से ही हर घर-घर में अभिषेक, पूजन एवं शांतिपाठ हो रहे है। श्रावक कोविड नियमों का पूर्णतः पालन करते हुये अपने-अपने घरों में जैन ध्वज लगाकर व्रत, अनुष्ठान कर रहे है।
संध्या समय घरों में रंगोली बनाकर द्वीप प्रज्ज्वलितकर आरती, भजन एवं पाठ करेंगें।जैन समाज के मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि आज भगवान महावीर का 2620 वीं जन्मकल्याणक महोत्सव है हमलोग भगवान महावीर जन्म जयंती प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाते है, जोकि प्रतिवर्ष प्रभातफेरी, शोभायात्रा एवं अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की परंपरा रही है लेकिन कोरोना महामारी के इस विपक्तिकाल में गत वर्ष एवं इस वर्ष भी सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करते हुये सभी अपने-अपने घरों में भगवान महावीर जन्म उत्सव मना रहे है। समाज के कई युवक-युवतियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भगवान के श्री चरणों में अपनी प्रस्तुति निवेदित किये जिसमें भाव नृत्य, गायन एवं लेख शामिल है। उन्होंने कहा कि अहिँसा प्रेरक वीतराग तीर्थंकर भगवान महावीर के पद चिन्हों पर चलकर ही सम्पूर्ण विश्व में शांति एवं जनकल्याण संभव है। समिति के अखिलेश कुमार जैन के नेतृत्व में समाज के सहयोग से फल वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ।