बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने ट्रक के खलासी को रौंदा दर्दनाक मौत
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र के कोईलवर – बबुरा फोरलेन सड़क मार्ग पर वृदांवन बबुरा स्थित ब्राडसन कंपनी चेक कार्यालय के समीप शनिवार के मध्य रात्रि पहर लगभग 10 बजे ट्रैक्टर से धक्का लगने के कारण ट्रक का खलासी की मौत हो गई।जो इस घटना की सुचना मिलते ही दल बल के साथ पहुचे थानाध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने ट्रैक्टर को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ भागने में सफल रहा है । पुलिस जब्त ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक का पता लगाने में जुट गई है । मृतक खलासी गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाना क्षेत्र के सिमराहा गाव निवासी परमेश्वर गुप्ता का पुत्र धनन्जय गुप्ता (30) बताया जा रहा है । जो फोरलेन पर जाम लगने के कारण ट्रक से उतरकर सड़क के किनारे खड़ा था।उसी दौरान विपरीत दिशा से गलत साइड से आ रही अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दिया । सड़क पर गिरने के साथ ट्रैक्टर का बड़ा चक्का उसके सर के ऊपर चढ़ गया । जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क दुर्घटना घटने के बाद इस मार्ग पर अफरातफरी का महौल उत्पन्न हो गया था । कोइलवर – बबुरा फोरलेन पर सैकड़ो अवैध बालु लदी ट्रक व ट्रैक्टरों के विपरीत दिशा गलत साइड परिचालन से रोजाना सड़क दुर्घटना जैसी घटना घटित होती रहती है । इस पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस व ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस असफल साबित हो रही।जो कि इस सड़क मार्ग पर लोग भगवान भरोसे यात्रा करने पर मजबूर हैं।