ओवरलोडेड तीन ट्रक जप्त
एहराज़ अहमद/सहार:- सहार प्रखंड क्षेत्र के नासरीगंज सकड्डी स्टेट हाईवे पर बालू लदे ट्रकों से पानी चुना तथा बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों का शाम ढलते ही कतार रोड किनारे लग जाना अब प्रतिदिन की दिनचर्या सी बन गई है। प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण प्रतिदिन सरकार की राजस्व उगाही में बालू माफियाओं द्वारा सेंध मारा जाता है। साथ ही सहार अरवल पुल सहित सकड्डी नासरीगंज स्टेट हाईवे भी पानी मिश्रित बालू से निकल रहे पानी के कारण सड़कें खराब हो रही हैं। सहार से कोईलवर की ओर सड़क किनारे पसरे बालू भी सड़क दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। ऐसे में शनिवार को सहार अरवल पुल के निकट बने चेक पोस्ट के पास ओवरलोडेड तीन ट्रकों को जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार और विनोद कुमार की संयुक्त छापेमारी में जप्त किया गया। जप्त किए गए तीनों ट्रकों पर करीब ₹3 लाख जुर्माना लगाया गया है।