
70 लोगो ने लिया वैक्सीन और एक मिला पॉजिटिव
विशाल दीप सिंह/गड़हनी :- कोरोना जाँच अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मोरसिंया, सहंगी व गड़हनी पीएचसी में मिलाकर कुल 70 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई।वहीं एन्टीजेन किट के माध्यम से 51,और टुनेट के माध्यम से 50 लोगो का जाँच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे किया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सतीश कुमार द्वारा बताया गया कि एन्टीजेन किट जाँच मे मोरसिया गाँव मे एक पाॅजिटिव पाया गया।जिसे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेट किया गया।डाॅ कुमार ने बताया कि पहले के अपेक्षा लोगों मे जागरूकता आया है, लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने आप को सेफ रखकर इस कोरोना के जंग मे कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। गाँव गाँव मे जन जागरूकता चलाया जा रहा है।इस लडाई मे सबका सहयोग सराहनीय है। कोरोना का बढ़ते प्रकोप को देख युद्ध स्तर पर गाँव गाँव जाकर कैम्प लगाकर लोगो को वैक्सिनेशन किया जा रहा है।