भोजपुर ड्रग एसोसिएशन के द्वारा 500 राहत सामग्री पैकेट तैयार किया गया है
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार.आरा
आरा:–पूरे विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच संपूर्ण भारत में लोक डाउन का पालन किया जा रहा है.कोरोना से बचाव के लिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है.इस दौरान वैश्विक आर्थिक मंदी एवं दैनिक मजदूरों की बेरोजगारी की वजह से कई परिवारों में भोजन की समस्या उत्पन्न होने लगी है .

इसी के मद्देनजर भोजपुर ड्रग एसोसिएशन के द्वारा आरा सदर अस्पताल गांधी की प्रतिमा स्थल के समीप सदर अस्पताल सिविल सर्जन एलपी झा और ड्रग इंस्पेक्टर कुमार संजय के हाथ हो जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण का शुरुआत किया गया. जिसमें भोजपुर ड्रग एसोसिएशन के द्वारा 500 राहत सामग्री पैकेट तैयार किया गया है जिसे जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जाएगा .

जहां जहां जरूरतमंद होंगे वह उन जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री भोजपुरी ड्रग एसोसिएशन द्वारा पहुंचाया जाएगा. वही आज वितरण समारोह में मुख्य रूप से सहयोग कर्ता के रूप में सतेंद्र सिंह अध्यक्ष,अरविंद कुमार सचिव,दरोगा साह उपाध्यक्ष,मंटू दूबे मनीष कुमार एवं सुनील चंद जैन संयोजक,आशु गुप्ता,राजेश पाण्डेय,अतुल चंद जैन,लक्क्षमण प्रसाद गुप्ता,संदीप प्रसाद,