सैकड़ों लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रमेश/बड़हरा :-प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ पुलिस ने अलग अलग जगहों से छापेमारी कर सैकड़ो लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने झोखीपुर गाव में छापेमारी एक बाइक पर लदे प्लास्टिक के डब्बा में रखा 85 लीटर देशी शराब के साथ बाइक को जब्त कर लिया है । वही न्यू ख़्वासपुर गाव में छापेमारी कर 15 लीटर देशी शराब के साथ स्थानीय गाव निवासी सुनील कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के इस कारवाई से शराब तस्करों मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मच गया।छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी अरबिंद कुमार कर सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।