
पेरहाप मोड़ पर बाईकों की आमने सामने की टक्कर में दो जख्मी
एहराज़ अहमद /सहार:- सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप मोड़ के समीप दो बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर में दो युवक ज़ख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेरहाप गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र पिंटू कुमार आरा की दिशा से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी सहार की दिशा से आ रहे अरवल निवासी अवधेश प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार की बाइक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। जहां वे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों युवकों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सहार सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इन दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल निवासी सूरज कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।