
पिकप भान दानापुर गंगा नदी मे गिरने से सिरीसिया गांव के तीन लोगों की मौत
रमेश /बड़हरा :- शुक्रवार के सुबह दानापुर पीपापुल पर गंगा नदी में पिकअप भान पलटने से भोजपुर जिला के बड़हरा थाना क्षेत्र के सिरिसिया गाँव के दादी पोता व पोती की डूबने से मौत की खबर सुनकर पूरे गाव में हाहाकार मच गया है । जबकि पुत्र गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई । तिलक समारोह से लौटने के समय घटना घटित हुई है । सभी लोग हल्दी कलश में सम्मिलित होने के लिए दानापुर आ रहे थे । आगामी 24अप्रैल को दानापुर से बारात निकलना था । इसके पहले हुई बड़ा हादसा से खुशी का पल गम में बदल गया । कोलकता से अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने माता , बेटा बेटी के साथ आय हुए थे । इस घटना के बाद परिजनों व रिस्तेदारो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । सिरिसिया गाव के साथ आसपास के ग्रामीण इलाके में गम का माहौल उतपन्न हो गया है । गाव में शव आते ही पूरे महिला पुरुष ग्रामीणों का आंखे नम हो गयी थी ।
बड़हरा थाना क्षेत्र के सिरिसिया गाव निवासी स्व0 पशुराम सिंह की पत्नी अनुरागों कुँवर (62) अपने पुत्र राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर साहब पोती मधु कुमारी (14) व पोता प्रियांशु कुमार (10) के साथ अपने मायके छपरा जिला के अकिलपुर गाव में विगत 21 अप्रैल को एक तिलक समारोह में गये हुए थे । मायके के लोग दानापुर के तकिया के समीप पालकी नगर में आज हल्दी कलश में शामिल होने के लिये आ रहे थे । इसी दरम्यान दानापुर पीपापुल पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गई जिसमें अनुरागों कुँवर ,मधु कुमारी व प्रियांशु कुमार का डूबने से मौत हो गयी है । जबकि पुत्र राजेश सिंह गाडी के ऊपर बैठे थे । वाहन अनियंत्रित होने के बाद ऊपर से वह पीपापुल पर कूद कर अपनी जान बचाई । शादी 24 अप्रैल को दानापुर स्थित आवास से बरात जानी थी । अचानक इस बड़ी हादसा से खुशी का पल गम में बदल गया है । राजेश अपने माता व परिवार के साथ कोलकता के जगदल में रहकर एक प्राइवेट नौकरी करते थे जो कि इनके उपर इस ऐसी दुखद घटना से पहाड़ टूट पड़ा।