पिकप भान दानापुर गंगा नदी मे गिरने से सिरीसिया गांव के तीन लोगों की मौत

रमेश /बड़हरा :-  शुक्रवार के सुबह दानापुर पीपापुल पर गंगा नदी में पिकअप भान पलटने से भोजपुर जिला के बड़हरा थाना क्षेत्र के सिरिसिया गाँव के दादी पोता व पोती की डूबने से मौत की खबर सुनकर पूरे गाव में हाहाकार मच गया है । जबकि पुत्र गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई । तिलक समारोह से लौटने के समय घटना घटित हुई है । सभी लोग हल्दी कलश में सम्मिलित होने के लिए दानापुर आ रहे थे । आगामी 24अप्रैल को दानापुर से बारात निकलना था । इसके पहले हुई बड़ा हादसा से खुशी का पल गम में बदल गया । कोलकता से अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने माता , बेटा बेटी के साथ आय हुए थे । इस घटना के बाद परिजनों व रिस्तेदारो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । सिरिसिया गाव के साथ आसपास के ग्रामीण इलाके में गम का माहौल उतपन्न हो गया है । गाव में शव आते ही पूरे महिला पुरुष ग्रामीणों का आंखे नम हो गयी थी ।


बड़हरा थाना क्षेत्र के सिरिसिया गाव निवासी स्व0 पशुराम सिंह की पत्नी अनुरागों कुँवर (62) अपने पुत्र राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर साहब पोती मधु कुमारी (14) व पोता प्रियांशु कुमार (10)  के साथ अपने मायके छपरा जिला के अकिलपुर गाव में विगत 21 अप्रैल को एक तिलक समारोह में गये हुए थे । मायके के लोग दानापुर के तकिया के समीप पालकी नगर में आज हल्दी कलश में शामिल होने के लिये आ रहे थे । इसी दरम्यान दानापुर पीपापुल पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गई जिसमें अनुरागों कुँवर ,मधु कुमारी व प्रियांशु कुमार का डूबने से मौत हो गयी है । जबकि पुत्र राजेश सिंह गाडी के ऊपर बैठे थे । वाहन अनियंत्रित होने के बाद ऊपर से वह पीपापुल पर कूद कर अपनी जान बचाई । शादी 24 अप्रैल को दानापुर स्थित आवास से बरात जानी थी । अचानक इस बड़ी हादसा से खुशी का पल गम में बदल गया है । राजेश अपने माता व परिवार के साथ कोलकता के जगदल में रहकर एक प्राइवेट नौकरी करते थे जो कि इनके उपर इस ऐसी दुखद घटना से पहाड़ टूट पड़ा।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275