
स्नान करने के दौरान बच्ची की मौत पसरा मातम
रुपेश/कोईलवर:- थाना के सोन नदी सुरौंधा टापू में शनिवार की दिन स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक बच्ची की डूबकर मौत हो गई।मृत बच्ची सुरौंधा कालोनी वार्ड नंबर 11 मुहल्ला के बलभद्र राय के 10 वर्षीय बच्ची ममता कुमारी बताई जाती है।मृतक कें खबर सुन माता जानकी देवी भाई व बहन के रोने के साथ ही अन्य परिजनों मे हाहाकार मच गया।
मृतक बच्ची के तीन भाई व दो बहन थी जिसमें एक की मौत गहरे पानी में चले जाने डूबकर मौत हो गई।वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन प्रशासन तीन घंटों देर के बाद घटनास्थल पर जाना मुनासिब समझा। जो कि परिजनों ने जैसे तैसे अन्य लोगों के मदद से शव को बाहर निकाला।मिली जानकारी अनुसार सोन नदी में बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन कर जगह जगह पर गड्ढा खोदकर बालू निकाल दिया है जिससे बच्ची गहराई पानी में डूबने से मौत हो गई।पुलिस घंटो बाद घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।