
बस की टक्कर में दो की मौत,दो महिला समेत पांच लोग जख्मी
आरा:-भोजपुर जिले के आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर उदवंतनगर थाना के समीप अनियंत्रित बस ने ऑटो,दो बाइक एवम साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। बस की टक्कर से रोहतास जिले के निजी अस्पताल के संचालक एवं साइकिल सवार अज्ञात बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 महिला समेत पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के बाद आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई और अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस पहुंची और बस को पीछा कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के द्वारा बस चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने बस की टक्कर में घायल हुए सभी लोग को इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां दो की स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया बाकी अन्य जख्मियों का इलाज आरा सदर अस्पताल में ही करवाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में रोहतास जिला क्षेत्र अंतर्गत नासरीगंज थाना क्षेत्र के तरावं गांव निवासी विजेंद्र साह का 27 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार गुप्ता एवं एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल है। फिलहाल सभी जख्मों का इलाज आरासदा अस्पताल में ही डॉक्टरों की देखरेख में करवाया जा रहा है।